Mandi: तेज बारिश व ओलावृष्टि से नकदी फसलों को पहुंचा काफी नुक्सान

HNN/ मंडी

जिला मंडी में सोमवार शाम को मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी चली और ओलावृष्टि हुई। इसके चलते सबसे अधिक नुक्सान सराज, नाचन और धर्मपुर में हुआ, जहां पर आम, आड़ू, नाशपाती सहित अन्य फल ओलावृष्टि के चलते झड़ गए।

शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को देर शाम को इस बारिश के चलते अपने घरों तक पहुंचना कठिन हो गया। सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी होने से वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंडी, बल्ह, सुंदरनगर, नाचन, सराज, जोगिंद्रनर, लडभड़ोल और सरकाघाट में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे किसान और बागबानों को नुक्सान हुआ है। बेमौसमी बरसात के चलते धर्मपुर में तूफान व ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों को भारी नुक्सान किया है।

धर्मपुर उपमंडल के पैहड, बनेहरडी, कौंसल, बरोटी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिसके कारण आम, लीची, अनार, अमरूद, आड़ू, प्लम आदि की फसलों को भारी नुक्सान हुआ है।

बागवानों और किसानों चंचल सिंह, कृष्ण चंद, इंदरा देवी, श्याम सिंह ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से नकदी फसलों को नुक्सान पहुंचा है।


Posted

in

,

by

Tags: