महाकुंभ 2025: देहरादून से प्रयागराज के लिए वॉल्वो बसें शुरू, किराया और समय जानें
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है। इस भव्य आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। देहरादून से साधारण और वॉल्वो बस सेवाओं की शुरुआत की गई है, जो महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के सफर को सुगम बनाएंगी।
देहरादून से प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवाएं
उत्तराखंड परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दो विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं। ये बसें देहरादून से हरिद्वार, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने आज इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बसों का समय और किराया
दो बसों में एक साधारण बस है, जो रोजाना सुबह 10 बजे देहरादून से रवाना होगी। दूसरी बस सुपर डीलक्स वॉल्वो है, जो रोजाना शाम 5 बजे दून से चलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- वॉल्वो बस किराया: देहरादून से प्रयागराज तक 2279 रुपये
- साधारण बस किराया: 1160 रुपये प्रति यात्री
वॉल्वो बस लगभग 16 घंटे में सफर पूरा करेगी, जबकि साधारण बस को 18-19 घंटे लगेंगे।
महाकुंभ के महत्व और उत्तराखंड का योगदान
महाकुंभ 2025 एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सीधी बस सेवाएं शुरू की हैं। इन बसों का मार्ग हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली होते हुए तय किया गया है।
यात्रा का अनुभव सुरक्षित और आरामदायक
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्येक बस में दो-दो चालक नियुक्त किए गए हैं। साधारण बस सुबह 10 बजे देहरादून से चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे तक प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, वॉल्वो बस शाम 5 बजे देहरादून से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group