लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुल्लू में जड़ी जोत टनल को मिली केंद्र से अंतिम स्वीकृति, बंजार विधायक ने जताया आभार

हिमाचलनाउ डेस्क | 10 जनवरी 2025 at 6:03 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / कुल्लू

बंजार से भा.ज.पा. विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि कुल्लू में बनने वाली जड़ी जोत टनल के अलाइनमेंट को केंद्र सरकार से अंतिम स्वीकृति मिल गई है। यह टनल सोझा गांव से बाहर से जुड़ेगी और इसकी डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

विधायक सुरेंद्र शौरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने 1000 करोड़ रुपए की घोषणा की थी। यह टनल न केवल कनेक्टिविटी के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी, बल्कि यह पर्यटन के विकास में भी एक अहम भूमिका निभाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शौरी ने कहा कि इस टनल के निर्माण से बंजार और अन्य विधानसभा क्षेत्रों के अलावा बाहरी सराज के हजारों लोगों को साल भर यातायात सुविधा मिलेगी।

इस परियोजना को लेकर शौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, और जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें