International Yoga Day : जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर भव्य योग कार्यक्रम, उपायुक्त जतिन लाल ने की अध्यक्षता
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
योग को जीवनशैली में अपनाने का दिया संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त जतिन लाल ने युवाओं को योग अपनाने की दी सलाह
उपायुक्त ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि संतुलित और सकारात्मक जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण और अव्यवस्थित जीवन में योग ही मार्गदर्शक शक्ति है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और प्रतिदिन एक घंटा योग, प्राणायाम और व्यायाम के लिए अवश्य निकालें।
स्वस्थ समाज के निर्माण में योग की भूमिका अहम
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. किरण शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जनसामान्य में योग के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना है। योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर हम एक स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
सभी प्रतिभागियों ने किया योगाभ्यास
आयुष विभाग की डॉ. इतिश्री ने उपस्थित सभी लोगों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायामों का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल राज सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं और स्थानीय लोग शामिल हुए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group