Himachalnow / Shimla
हिमाचल परिवहन निगम में बड़े बदलाव : लगेज पॉलिसी में राहत और बसों की नई खरीद पर जोर
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिवहन निगम (एचआरटीसी) में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए बताया है कि निगम ने बसों में लगेज पॉलिसी में बदलाव करते हुए घरेलू उपयोग के लिए दूध और सब्जी भेजने पर टिकट नहीं काटने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही शिमला के ढली और ठियोग बस अड्डों को जल्द जनता को समर्पित करने की घोषणा की गई है।परिवहन निगम ने अपनी सेवा और बेड़े को सशक्त बनाने के लिए 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। इसके अलावा, 250 डीजल बसें और 100 टेंपो ट्रैवलर खरीदने को भी मंजूरी दी गई है। 32 से 34 सीटर इन डीजल बसों के लिए सरकार से सहमति मिल चुकी है।
वहीं, 24 नई वोल्वो बसों के लिए जल्द नए टेंडर जारी किए जाएंगे।राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी निगम को सफलता मिली है। अप्रैल 2024 के बाद से निगम की आय में 66 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में 14% अधिक है।
साथ ही, बसों पर नशीले पदार्थों के विज्ञापन न लगाने का निर्णय लिया गया है, जो पूर्ववर्ती सरकार के अनुबंध के चलते लगे थे। इन निर्णयों से प्रदेश में परिवहन सेवाओं को और प्रभावी बनाने की उम्मीद है।