HNN/शिमला
HRTC द्वारा लगेज पॉलिसी में किए गए बदलाव को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं, जिसको लेकर एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि लगेज पॉलिसी में दरें कम की गई है न कि बढ़ाई गई हैं। सवारी अपना बैग या घरेलू उपयोग के लिए 30 किलो तक सामान बिना किराए के अपने साथ ले जा सकता है।
कमर्शियल उद्देश्य से पहले सवारी के साथ 40 किलो तक सामान ले जाने पर किराया पूरा लगता था जिसे अब कम किया गया है। 0 से 5 किलो तक एक चौथाई, 6 से 40 किलो तक आधा किराया व 41 से 80 किलो तक पूरा किराया लेने का निर्णय किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिना सवारी के बस में 0 से 5 किलो तक किराया एक चौथाई, 6 से 20 किलो तक आधा किराया, 21 से 40 किलो तक एक सवारी का किराया और 41 से 80 किलो तक दो सवारियों के बराबर किराया लेने का निर्णय किया गया है। अगर कोई व्यक्ति अपना बैग या घरेलू चीज लेकर बस में जा रहा है तो उसमें उससे 30 किलो तक कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group