धर्मशाला
1,807 अभ्यर्थियों के फॉर्म अधूरी जानकारी या शुल्क न भरने के कारण रद्द, बोर्ड ने दी अंतिम तिथि तक सुधार की छूट
बोर्ड ने जारी की अस्वीकृत आवेदनों की सूची
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने जून 2025 में प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए उन 1,807 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, जिनके आवेदन अधूरी जानकारी या शुल्क न भरने के कारण अस्वीकार कर दिए गए हैं। इन अभ्यर्थियों को अब 26 मई 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करके दोबारा जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समयसीमा के बाद नहीं मिलेगा कोई मौका
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 26 मई की निर्धारित समयसीमा के बाद किसी भी सुधार या संशोधन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। तय समयसीमा के बाद अपूर्ण आवेदन स्वतः रद्द माने जाएंगे और ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
36,000 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त
बोर्ड के अनुसार, इस बार टीईटी के लिए कुल 36,405 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 34,598 आवेदन शुल्क के साथ बोर्ड को प्राप्त हुए हैं। वहीं 1,807 अभ्यर्थियों ने बिना शुल्क के अधूरा आवेदन पत्र भरा, जिससे उनके फॉर्म रिजेक्ट हो गए।
शुल्क भरने के बावजूद नाम रिजेक्शन लिस्ट में है तो यह करें
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने निर्धारित समय पर फीस भर दी थी लेकिन उनका नाम फिर भी अस्वीकृति सूची में आ गया है, उन्हें 26 मई 2025 तक शुल्क संबंधी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने होंगे। ऐसा करने पर ही उन्हें रोल नंबर जारी किया जाएगा।
जानकारी के लिए संपर्क करें
यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन सुधार या दस्तावेज जमा करने को लेकर कोई जानकारी चाहिए, तो वह बोर्ड कार्यालय के फोन नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group