लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HP RESULT / हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज घोषित करेगा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

93,494 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, सर्टिफिकेट्स होंगे डिजीलॉकर पर उपलब्ध

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार को दोपहर 12 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इस दौरान अस्थायी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। परिणाम जारी होने के साथ ही छात्रों के सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

परीक्षा का आयोजन
12वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रदेश के 2,300 केंद्रों पर मार्च में आयोजित की गई थीं। इस दौरान नियमित और एसओएस के 93,494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। हालांकि, चंबा के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी प्रश्नपत्र को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान खोल दिए जाने के कारण 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित की गई।

कैसे चेक करें परिणाम
छात्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर 12वीं कक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

  • वेबसाइट के होमपेज पर ‘12वीं कक्षा के परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

डिजीलॉकर पर कैसे प्राप्त करें सर्टिफिकेट

  • डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं।
  • नया अकाउंट बनाकर लॉगिन करें।
  • होमपेज पर ‘एजुकेशन सेक्शन’ पर क्लिक करें।
  • यहां हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें।
  • सर्टिफिकेट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]