Featured News

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा जो 3 जुलाई को हुई थी, उसका गत रविवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 12,336 अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की। ऐसे में अब परीक्षा पास करने वाले इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 18 जुलाई से होगी।

इस बारे में हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड ने सोमवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सितंबर में चयनित 1334 अभ्यर्थियों का पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, कांगड़ा में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

पेपर लीक मामले की 15 को होगी सुनवाई
पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद अब अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी। यह सुनवाई न्यायाधीश कांगड़ा श्वेता नरूला की अदालत में होगी। बताया जा रहा है कि 25 गिरफ्तार आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें न्यायालय में भी पेश किया जा सकता है। इसमें अन्य 66 आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

Share On Whatsapp