Pleasant-weather-due-to-rai.jpg

Himachal Weather Alert- इन चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एडवाइजरी जारी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों के दौरान भी राज्य में बारिश का यह दौर जारी रहने के आसार है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है तथा नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दो दिनों के दौरान प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश के साथ आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाकी जिलों में आंधी व वर्षा का येलो अलर्ट जारी हुआ है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: