लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने के आसार, 8 जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

PARUL | 15 नवंबर 2024 at 11:37 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा, 18 नवंबर तक मैदानी जिलों में कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल में मौसम में बदलाव के आसार हैं। बिलासपुर, मंडी, ऊना और हमीरपुर के कई क्षेत्रों में वीरवार सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। राजधानी शिमला में वीरवार को दिन भर हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में पड़ रही घनी धुंध का असर ट्रेनों की गति पर पड़ रहा है। दिल्ली समेत अन्य शहरों से आ रही ट्रेनें देरी से कालका पहुंच रही हैं, जिससे कालका-शिमला रेल लाइन पर ट्रेनें दो घंटे लेट हो रही हैं। शताब्दी, हावड़ा समेत अन्य ट्रेनें देरी से कालका पहुंच रही हैं, जिससे आगामी ट्रेनों पर भी असर देखने को मिल रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें