Weather-can-change-again-in.jpg

Himachal Weather: प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, कई क्षेत्रों में छाई घनी धुंध

हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश-अंधड़ का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीती रात और आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह से ही धुंध छाई हुई है। बारिश होने से पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से भी लोगों ने राहत ली है। बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। तेज बारिश से सड़को पर बाढ़ जैसी संभावनाएं बन गई है।

हालाँकि इस बारिश से कहीं भी किसी तरह के जान-माल के नुक्सान होने की सूचना नहीं मिली है। ऊपरी क्षेत्रों में लोगों को फिर से गर्म कपड़ें पहनने की नौबत आ गई है। बता दें प्रदेश में प्री मानसून शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानं केंद्र शिमला के अनुसार 27 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। वहीं तीन दिन भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट है।

24 जून के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जबकि 25 व 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना में भारी बारिश के आसार हैं। 26 जून के बाद मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.3, सुंदरनगर 23.8, भुंतर 21.2, कल्पा 14.5, धर्मशाला 23.2, ऊना 26.2, नाहन 23.3, केलांग 10.9, पालमपुर 22.0, सोलन 21.6, मनाली 17.5, कांगड़ा 24.6, मंडी 24.6, बिलासपुर 24.0, हमीरपुर 26.7, चंबा 24.7, डलहौजी 10.6, जुब्बड़हट्टी 21.0, कुफरी 17.3, कुकुमसेरी 11.0, नारकंडा 15.5, भरमौर 12.0, रिकांगपिओ 20.2, सेऊबाग 22.2, धौलाकुआं 27.6, बरठीं 24.9, मशोबरा 18.8, पांवटा साहिब 27.0, सराहन 20.5 और देहरागोपीपुर में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: