Himachal Weather: आज कई जिलों में खराब रहेगा मौसम, 208 सड़कें और 55 ट्रांसफार्मर अब भी ठप

ByPRIYANKA THAKUR

Feb 3, 2023
Roads-closed-due-to-heavy-s.jpg

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में शुक्रवार यानि आज बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 4 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है।

वहीं, बर्फबारी के बाद हिमाचल में गुरुवार शाम तक 208 सड़कों पर अब भी वाहनों की आवाजाही ठप है। 55 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे। लाहौल-स्पीति में 144, शिमला में 22, चंबा में 18, किन्नौर में 17, कुल्लू में पांच और कांगड़ा में दो सड़कों पर आवाजाही ठप रही। शिमला में 39, लाहौल-स्पीति में सात, चंबा-मंडी में चार-चार और कुल्लू में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे।

The short URL is: