लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईएचएम हमीरपुर / आपके होटल प्रबंधन करियर के लिए 100% प्लेसमेंट और बेहतरीन अवसर देश-विदेश में

हिमाचलनाउ डेस्क | 30 दिसंबर 2024 at 3:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / हमीरपुर

हमीरपुर स्थित केंद्रीय और राज्य सरकार के तत्वाधान में संचालित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी प्लेसमेंट्स को भी सुनिश्चित कर रहा है। इस संस्थान के छात्र-छात्राएं न केवल देश बल्कि विदेशों में भी होटल उद्योग में अच्छे वेतन वाली नौकरियां हासिल कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईएचएम हमीरपुर में अब तक 100% प्लेसमेंट्स रही हैं, और यहां के छात्र-छात्राएं ओबर रॉयल्स और ताज जैसी बड़ी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट्स के जरिए चयनित हो चुके हैं।

आईएचएम हमीरपुर के विद्यार्थी अपने प्रशिक्षण को लेकर काफी संतुष्ट हैं और अच्छे अवसरों की तलाश में देश और विदेश में पर्यटन उद्योग की ओर रुख कर रहे हैं। एक छात्रा ने बताया, “मैंने हाल ही में अपनी इंस्टिट्यूशनल ट्रेनिंग पूरी की है, और इस इंडस्ट्री में हमे ग्रूमिंग स्टैंडर्ड और एटीकेट को अच्छे से सिखाया जाता है। हमें विदेशों में काम करने के अवसर भी मिलते हैं, जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।”

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं, 2012 से 2015 के बैच के एक छात्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मेरे प्लेसमेंट के लिए कॉलेज की प्लेसमेंट सेल, विशेषकर पुनीत सर ने काफी मदद की। उनकी बदौलत आज मैं लंदन में काम कर रहा हूं।”

आईएचएम हमीरपुर के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया, “पिछले 12 वर्षों में केवल एक वर्ष को छोड़कर, जिसमें कोविड का असर था, हमीरपुर आईएचएम में 100% प्लेसमेंट रहा है। हम अपने छात्रों को करियर गाइडेंस और काउंसलिंग भी प्रदान करते हैं, ताकि वे प्लेसमेंट के दौरान अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। आज हमारे छात्र न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी सिक्स फिगर्स सैलरी पर काम कर रहे हैं।”

आईएचएम हमीरपुर का यह प्रयास छात्रों को बेहतर भविष्य के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार जारी है, जिससे संस्थान में पढ़ाई कर रहे बच्चों को लाभ मिल रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें