Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में अब इस दिन होगी कैबिनेट बैठक, आउटसोर्स पर….

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे कैबिनेट बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों लगातार कैबिनेट बैठकें बुला रहे हैं। अब 28 सितंबर को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है जबकि इससे पहले 22 सितंबर को कैबिनेट बैठक हुई थी। 28 सितंबर को होने जा रही इस कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसले लिए जा सकते है।

इस बैठक में आउटसोर्स पर फैसला हो सकता है। इससे पहले 27 सितंबर को आउटसोर्स कमेटी की बैठक में अंतिम ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। जिसे 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। इसके साथ ही इस कैबिनेट बैठक में सरकार कई पदों को भरने की भी मंजूरी दे सकती है।


Posted

in

,

by

Tags: