HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसले लिए जाएंगे। यह कैबिनेट बैठक आज शाम 3:00 बजे आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इस कैबिनेट बैठक में कई स्कूलों सहित स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड करने के साथ ही सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है।
इस कैबिनेट बैठक में एनएचएम कर्मचारी की पॉलिसी बनाने और जिला परिषद कर्मचारी को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित करने बारे फैसला हो सकता है। इस बैठक में बल्क ड्रग फार्मा पार्क पर प्रस्तुति दी जाएगी। ऊना के हरोली में बनाए जा इस पार्क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा चुकी है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली के संबंध में भी बैठक में विस्तृत चर्चा होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group