HP.jpg

Himachal: अब 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी वर्ष में एक बार ही देंगे परीक्षा

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अब 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साल में 2 बार परीक्षा नहीं देनी होगी, अपितु अब वर्ष में एक बार ही वे परीक्षा देंगे। प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए छात्रों को राहत दी है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टर्म सिस्टम को समाप्त करते हुए एक बार फिर एनुअल सिस्टम को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से काफी भिन्न है।

विद्यार्थियों को कुछ क्षेत्रों में गर्मी और कुछ क्षेत्रों में सर्दी की छुट्टियां पड़ती हैं, इसके अलावा लाहौल-स्पीति, कुल्लू और सर्दी से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में भी टर्म सिस्टम के कारण विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के दिन भी कम-ज्यादा हो रहे थे।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड और पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड में भी एनुअल सिस्टम ही लागू है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि टर्म सिस्टम शिक्षा और विद्यार्थियों के हित में नहीं था, इसलिए प्रदेश सरकार ने इसमें बदलाव लाने का फैसला किया है।


Posted

in

,

by

Tags: