लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HIM BHOG AATA / उपायुक्त किन्नौर ने हिम भोग मक्की का आटा किया लॉन्च

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / रिकांगपिओ

सभी राशन डिपुओं में उपलब्ध होगा मक्की का आटा

HIM BHOG AATA : उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बनाए गए हिम भोग मक्की का आटा को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में मक्की का आटा आम लोगों तक पहुंचाने की पहल की है। इसके तहत जनजातीय जिला किन्नौर के सभी 68 राशन डिपुओं में यह आटा उपलब्ध करवाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कीमत और उपलब्धता

उपायुक्त ने बताया कि हिम भोग मक्की का आटा 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध होगा। यह एक किलो और पांच किलो की पैकिंग में मिलेगा, जिससे उपभोक्ताओं को सुविधा हो।

ई-केवाईसी करवाने की अपील

उपायुक्त ने जिला के सभी राशन कार्ड धारकों से आग्रह किया कि वे अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी अवश्य करवाएं। ऐसा न करने पर राशन कार्ड ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का दौरा

कार्यक्रम के बाद उपायुक्त ने जेएसडब्ल्यू द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊरनी का दौरा किया। वहां उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद्र सिंह और ग्राम पंचायत प्रधान अनिल नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें