लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Drugs and Property Seizure / नूरपुर पुलिस ने चिट्टा मामले में ₹16 लाख से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की, अब तक कुल जब्ती ₹17.88 करोड़ पार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Drugs and Property Seizure : पुलिस ने 109.52 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े आरोपियों की संपत्ति की जांच के बाद ₹16,33,574 की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। हाई-प्रोफाइल जब्ती का आदेश 4 जून को पारित किया गया।

नूरपुर

नशे के खिलाफ सख्ती के साथ अब अवैध संपत्ति पर भी वार, नूरपुर पुलिस का बड़ा एक्शन

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

I-20 कार से मिला था चिट्टा, जांच में निकली करोड़ों की संपत्ति
दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को थाना नूरपुर की पुलिस टीम ने कांडा के पास नाका लगाकर एक I-20 कार (HP-88-7916) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 109.52 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी संपत्ति की गहन जांच की गई।

₹16.33 लाख की संपत्ति जब्त, रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने नशे की कमाई से ₹16,33,574 की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। नूरपुर पुलिस ने यह पूरी संपत्ति जब्त कर सक्षम प्राधिकारी, नई दिल्ली को रिपोर्ट भेजी। इसके आधार पर 4 जून 2025 को विधिवत जब्ती आदेश जारी किया गया।

अब तक 10 केसों में ₹17.88 करोड़ की जब्ती
नूरपुर पुलिस ने अब तक नशे से जुड़े 10 मामलों में कुल ₹17.88 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की है। यह हिमाचल में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

पुलिस की अपील – सूचना दें, कार्रवाई पक्की
हिमाचल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत 112 या निकटतम थाना को सूचित करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]