लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संपन्न लोग विद्युत सब्सिडी छोड़कर हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें : डॉ. शांडिल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

स्वास्थ्य मंत्री ने किया तीनों बिजली मीटरों की सब्सिडी का परित्याग, संपन्न उपभोक्ताओं से प्रदेश हित में आगे आने की अपील

स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक मिसाल पेश की है। उन्होंने स्वेच्छा से अपने तीनों बिजली मीटरों पर दी जा रही सब्सिडी का परित्याग किया और संपन्न बिजली उपभोक्ताओं से भी प्रदेश के हित में यह कदम उठाने की अपील की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। आर्थिक रूप से सक्षम उपभोक्ता यदि विद्युत सब्सिडी छोड़ देंगे, तो इस राशि का उपयोग जरूरतमंदों की भलाई और प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत बनाने में किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि जो लोग अपनी सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, वे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के माध्यम से एक सरल प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल, 1100 और 1912 हेल्पलाइन नंबर, या नजदीकी विद्युत उपमंडल में जाकर पूरी की जा सकती है।

सोलन जिले से सकारात्मक पहल:
डॉ. शांडिल ने बताया कि सोलन जिले में विद्युत बोर्ड को सब्सिडी परित्याग से अब तक एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। जिले में कुल 2.37 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें 73,844 उपभोक्ता सोलन क्षेत्र से हैं। यह राशि जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी प्रदान करने और विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

गणमान्य लोगों ने दिखाया समर्थन:
डॉ. शांडिल के साथ इस पहल में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी सब्सिडी छोड़ने की घोषणा की। जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कांग्रेस नेता शिव कुमार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश पंत, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद थे।

डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को सब्सिडी जारी रखेगी और हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश के लोग इस अपील को सकारात्मक रूप से अपनाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें