Share On Whatsapp

देश में कोरोना संक्रमण के 38,628 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संख्या 3,18,95,385 पहुंच गई है। बीते एक दिन में 600 से अधिक कोविड मरीजों की जान गई है। वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी देखी गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.29 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,628 नए मामले सामने आए जबकि 40,017 कोविड मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं। वहीं, बीते एक दिन में 617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। भारत में पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़े कोरोना मामलों के बाद एक बार फिर कोविड रिकवरी रेट में इजाफा देखने को मिल रहा है।

Share On Whatsapp