CORONAVIRUS.jpg

Coronavirus/कोरोना के कहर से मुक्त हो रहा हिमाचल, एक्टिव केस…

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त होने वाला है। राज्य में अब कोरोना के मात्र 4 एक्टिव केस बचे हैं। इसमें शिमला, सिरमौर, ऊना और कुल्लू जिले में एक-एक एक्टिव केस है। अन्य 8 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 69 मरीजों की कोरोना जांच की गई।

इनमें से एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। इसी तरह 25 जनवरी को 231 लोगों की जांच के बाद एक कोरोना मरीज मिला। जबकि 24 जनवरी को 783 लोगों की जांच गई, लेकिन एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। राज्य के लिए यह अच्छा संकेत है। अब आलम यह है कि नए केस मिलने से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं।

यही वजह है कि बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी और सोलन जिले में कोरोना का एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं है। हिमाचल में अब तक 3,12,704 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,192 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। 3,08,487 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।


Posted

in

,

by

Tags: