HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी जरूर देखी गई है लेकिन मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है जिसे स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं तो वहीं सरकार की चिंताएं भी एक बार फिर बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोविड-19 संक्रमण से मौत का आंकड़ा 3795 पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश के 4 जिले तो ऐसे हैं जहां कोविड-19 एक्टिव मरीजों का ग्राफ 100 से ज्यादा है। इनमें जिला कांगड़ा में 378, ऊना में 129, हमीरपुर में 206 और मंडी में 101 एक्टिव मरीज है। यदि बात शनिवार की करें तो जिला में 9 मरीजों की कोविड-19 के चलते मौत हुई है जबकि 114 नए मामले सामने आए। 3 दिनों के भीतर करीब 23 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं।