लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ सप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.98 %, तो रिकवरी दर पहुंची…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Aug 21, 2021

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 34,457 नए मामले सामने आए और 375 संक्रमितों की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,61,340 है जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है।

अभी देश में कुल संक्रमण के मामलों का 1.12 फीसद हिस्सा सक्रिय मामलों का है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश भर में कुल संक्रमण का आंकड़ा 3,23,93,286 हो गया वहीं अब तक मरने वालों की कुल संख्या 4,33,964 है।

देश में रिकवरी रेट 97.54 फीसद है जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,265 केस की कमी हुई।  हर दिन आने वाला संक्रमण दर 2 फीसद है। पिछले 26 दिनों से यह 3 फीसद से कम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.98 फीसद है। यह पिछले 57 दिनों से 3 फीसद से कम है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841