Coronavirus/ मृत्यु दर में इजाफा, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश..

BySAPNA THAKUR

Nov 12, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि प्रदेश में एक्टिव केस पहले के मुकाबले कम है क्योंकि रोजाना मरीज कोविड को मात दे रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1128 हैं। वहीं, प्रदेश में लगातार सौ से डेढ़ सौ के बीच संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।

इसके अलावा प्रदेश में लगातार कोरोना के चलते मृत्यु हो रही हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। बीते रोज भी 10 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 19 जून को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। अब तक प्रदेश में 3783 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उधर, कोरोना के लगातार मामले बढ़ने के चलते सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर सैंपलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

The short URL is: