Coronavirus/ प्रदेश में कोविड की संक्रमण दर में गिरावट

BySAPNA THAKUR

Nov 17, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 के मामलों में कुछ हद तक गिरावट आई है। प्रदेश में एक हफ्ते के दौरान कोविड की संक्रमण दर में गिरावट देखने को मिली है। हमीरपुर और कांगड़ा को छोड़कर प्रदेश में कोविड संक्रमण की दर दो प्रतिशत से नीचे आ गई है।

हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रदेश में हर रोज संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं तथा इस महामारी से 5 के करीब मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं। बता दें कि राज्य में एक्टिव केस 1132 रह गए है जबकि पहले यह 2000 के करीब थे।

अभी तक संक्रमण से दो लाख 21 हजार छह मरीज ठीक हुए है। वहीं प्रदेश में अब तक 3805 मरीजों की मौत हुई है। बिलासपुर में 77, चंबा में 12, हमीरपुर में 205, कांगड़ा में 415 किन्नौर में चार, कुल्लू में 24, लाहुल-स्पीति में छह, मंडी में 95, शिमला में 88, सिरमौर में चार, सोलन में 68 और ऊना में 134 एक्टिव केस हैं।

The short URL is: