देश में आज शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1685 नए मामले मिले है। वही , 83 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,530 रह गई है। यह कुल संक्रमितों की तुलना में 0.05 फीसदी है।
वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 0.24 फीसदी हो गई है। 83 और मौतों के साथ ही महामारी से कुल 5,16,755 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार घटते जा रहे हैं। दैनिक सकारात्मक दर भी और घटकर 0.24 फीसदी पर आ गई। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1685 नए मामले मिले और 83 लोगों की मौत हो गई।