लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ देश में सक्रिय केस घटकर हुए 0.03 फीसदी, 24 घंटे में मिले….

PRIYANKA THAKUR | 5 अप्रैल 2022 at 12:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

देश में बीते 24 घंटे में मात्र 795 नए संक्रमित मिले हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान 1208 मरीज ठीक भी हुए हैं। सक्रिय केस कुल संक्रमितों की तुलना में अब मात्र 0.03 फीसदी रह गए हैं। चीन और यूरोप भले ही कोरोना की नई लहर का सामना कर रहे हैं, लेकिन भारत व्यापक टीकाकरण के चलते कोरोना महामारी का बेहतर ढंग से मुकाबला करने में सक्षम हुआ है।

यदि किसी नए व घातक वैरिएंट ने दस्तक नहीं दी देश जल्द महामारी से पूरी तरह उबरने की स्थिति में आ सकता है। देश में फिलहाल 12 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण, वयस्कों को दूसरे डोज व गंभीर बीमारों को बूस्टर डोज का अभियान तेजी से जारी है। अब तक कुल 1.84 अरब से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 12,054 हैं। इसी तरह 58 और मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 5,21,416 हो गई है। दैनिक जांच में पॉजिटिव केस की दर 0.17 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक पॉजिविटी रेट 0.22 फीसदी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]