वाहनों की आवाजाही नए शीतला पुल से होगी, सुरक्षा और मरम्मत कार्य प्राथमिकता
30 मार्च तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
पुराना शीतला पुल मरम्मत कार्य के कारण 17 से 30 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी (ना) प्रियांशु खाती (आईएएस) ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत जारी अधिसूचना में दी।
लोक निर्माण विभाग की सिफारिश पर लिया गया निर्णय
एसडीएम चंबा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने पुल की मरम्मत के लिए अनुरोध किया था। इसे ध्यान में रखते हुए 17 से 30 मार्च तक पुल पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग
इस अवधि में सभी प्रकार के वाहनों को नए शीतला पुल से गुजारा जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो और मरम्मत कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
सुरक्षा और यातायात नियंत्रण प्राथमिकता
पुल की मरम्मत के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और काम में बाधा न आए, इसके लिए वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई गई है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group