सत्यापन के बाद 15 जून को पंचायत नोटिस बोर्ड पर लगेगी सूची, ग्राम सभा में पारदर्शी तरीके से होगा अंतिम चयन
सरकाघाट
इच्छुक परिवार 30 अप्रैल तक करें आवेदन
एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने जानकारी दी है कि विकास खण्ड गोपालपुर की सभी पंचायतों के पात्र एवं इच्छुक परिवार बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित पंचायत में आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा करवाना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
बीपीएल सूची की जांच और सत्यापन के लिए एक तीन सदस्यीय सत्यापन समिति बनाई गई है। इस समिति में पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है।
15 जून तक सार्वजनिक होगी सूची
सत्यापन प्रक्रिया के बाद तैयार की गई बीपीएल सूची को 15 जून 2025 तक संबंधित पंचायत के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक जांच के लिए लगाया जाएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति दर्ज कर सके।
जुलाई में होगी ग्राम सभा की बैठक
एसडीएम स्वाति डोगरा ने बताया कि जुलाई माह में संबंधित पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें बीपीएल सूची पर खुली चर्चा होगी और अंतिम रूप से पात्र परिवारों का चयन किया जाएगा।
15 अक्टूबर तक पूरी होगी चयन प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची की पूरी चयन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। साथ ही एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तय समयसीमा के भीतर सभी प्रक्रियाएं सुनिश्चित करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group