Himachalnow / बिलासपुर
बिलासपुर में 2025 के लिए घोषित स्थानीय अवकाश
बिलासपुर, 10 जनवरी – उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जिला बिलासपुर में वर्ष 2025 के लिए 4 स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है। यह अवकाश प्रमुख त्योहारों और उत्सवों के अवसर पर घोषित किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोहड़ी का अवकाश (13 जनवरी)
जिला बिलासपुर के चारों उपमंडलों – सदर बिलासपुर, झण्डुत्ता, श्री नयना देवी जी और घुमारवीं में लोहड़ी के अवसर पर 13 जनवरी को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश इस पर्व को मनाने और समृद्धि की कामना करने के लिए घोषित किया गया है।
गोवर्धन पूजा का अवकाश (22 अक्टूबर)
22 अक्टूबर को सदर बिलासपुर, श्री नयना देवी जी और झण्डुत्ता उपमंडलों में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह दिन धार्मिक अनुष्ठानों और उत्सवों के लिए समर्पित होगा, जिससे श्रद्धालु इस पर्व का उल्लासपूर्वक पालन कर सकें।
ग्रीष्मोत्सव का अवकाश (9 अप्रैल)
9 अप्रैल को ग्रीष्मोत्सव के मौके पर घुमारवीं उपमंडल में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश मौसम की गर्मी से राहत पाने और इस उत्सव को मनाने के लिए घोषित किया गया है।
सायर मेला जुखाला के उपलक्ष्य में अवकाश (16 सितंबर)
उपायुक्त ने यह भी बताया कि इस वर्ष सायर मेला जुखाला के अवसर पर 16 सितंबर को सदर बिलासपुर, श्री नयना देवी जी और झण्डुत्ता उपमंडलों में स्थानीय अवकाश रहेगा।
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन अवकाशों का सम्मान करें और स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group