चंबा (चुवाड़ी), 25 फरवरी: भटियात विधानसभा क्षेत्र में छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। यह घोषणा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
चुवाड़ी कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस की शुरुआत
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि चुवाड़ी कॉलेज में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीएससी कंप्यूटर साइंस संकाय शुरू किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज परिसर में 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक मंच और वनस्पति उद्यान के निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी।
महाविद्यालय में सुविधाओं का विस्तार
कॉलेज के गर्ल्स कॉमन रूम में फर्नीचर की सुविधा के लिए 7 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गई। साथ ही, महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त जल सुविधा के लिए हैंड पंप को विद्युत व्यवस्था से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पठानिया ने ₹31,000 की धनराशि देने का भी ऐलान किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भटियात में विकास कार्यों पर जोर
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चुवाड़ी नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को अगले 25 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया जा रहा है। साथ ही, चुवाड़ी में प्रस्तावित मल्टी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति और सामाजिक सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। महाविद्यालय के छात्रों ने हिंदी, पहाड़ी और पंजाबी लोक गीतों और नृत्यों के माध्यम से सांस्कृतिक रंग बिखेरे। इस अवसर पर कॉलेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
समारोह में एसडीएम पारस अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय कंवर, राज्य वन निगम के निदेशक मंडल सदस्य चेला कृष्ण चंद, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, जिला कांग्रेस सचिव राजीव कौशल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, जल शक्ति विभाग के राकेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के नरेंद्र चौधरी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





