Arrest : स्पेशल डिटेक्शन टीम ने यमुना घाट के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा, पीठू बैग से 2386 नशीले कैप्सूल और 596 गोलियां बरामद
पांवटा साहिब
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई, बाइक सवारों को मौके पर दबोचा
दिनांक 20 जून 2025 को सिरमौर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम गश्त के दौरान यमुना घाट, पांवटा साहिब में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल नंबर HP17G-6252 पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से नशीले कैप्सूल लाकर पांवटा साहिब में बेचने का अवैध धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त बाइक को रोका।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दोनों आरोपियों से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद
पुलिस द्वारा पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम नरेन्द्र कुमार निवासी गांव अम्बोया, डाकघर राजपुर, तहसील पांवटा साहिब तथा पीछे बैठे युवक ने अपना नाम गोविन्द राम, निवासी अम्बोया, राजपुर, पांवटा साहिब बताया। तलाशी के दौरान पीठू बैग से कुल 2386 नशीले कैप्सूल और 596 नशीली गोलियां बरामद की गईं।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, पांच दिन का रिमांड मंजूर
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 29-61-85 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को 21 जून को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group