लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Apple Farming Chamba / सेब की बागवानी से ग्रामीणों को स्वरोजगार , कीड़ी पंचायत के 100 परिवारों को मिला विकास योजनाओं से लाभ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Apple Farming Chamba : ग्राम पंचायत कीड़ी में ग्रामीण विकास विभाग ने वितरित किए 12 हजार से अधिक उन्नत किस्म के सेब पौधे, सेब की सघन खेती बना रोजगार का नया जरिया

चंबा

ग्राम पंचायत कीड़ी में ग्रामीण विकास की योजनाओं से किसानों को मिली नई दिशा

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थायी स्वरोजगार का नया विकल्प
विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत कीड़ी में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं ने ग्रामीणों के लिए स्थायी स्वरोजगार के द्वार खोल दिए हैं। विभाग की पहल से अब यहां के लोग सेब की बागवानी को एक मुख्य व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से लगभग 100 परिवारों को सीधा लाभ मिला है।

12 हजार उन्नत सेब पौधों का वितरण
ज़िला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कीड़ी के 100 परिवारों को करीब 12 हजार उन्नत किस्म के सेब पौधे वितरित किए गए। इन पौधों में एम9 और एम11 रूट स्टॉक पर आधारित नवीनतम वैरायटीज जैसे रेड विलाक्स, डार्क बैरन गाला, सनीकों गाला, जेरोमाईन और किंग रोट शामिल हैं। पौधे देने से पहले लोगों को खेत तैयार करने के लिए भी नियमों के अनुसार मदद दी गई।

स्थानीय किसानों ने जताया आभार
गांव लग्गा के किसानों हुकम सिंह, बबलू, संतो राम, शेर सिंह, माधो राम आदि ने विभाग की इस पहल के लिए आभार जताते हुए कहा कि इससे पूरे क्षेत्र में सेब की सघन खेती की ओर रुझान तेजी से बढ़ा है। बबलू ने बताया कि लोग पहले से ही पत्ता गोभी और मटर जैसी नगदी फसलें उगाते थे, अब सेब की बागवानी भी एक लाभदायक विकल्प बन गई है।

इंटरक्रॉपिंग से बढ़ा लाभ
सेब की सघन खेती से किसानों को इंटरक्रॉपिंग की सुविधा भी मिल रही है, जिससे वे एक ही खेत में नगदी फसलें और सेब एक साथ उगा पा रहे हैं। किसानों का मानना है कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वरोजगार के स्थायी विकल्प प्रदान करना आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]