बिलासपुर
बिहार निवासी चालक की मौत, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के गांव पंजीण में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान विनोद कुमार निवासी बिहार और घायल की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार ट्रैक्टर लेकर जा रहा था और उसके साथ पंकज कुमार भी ट्रैक्टर पर सवार था। जैसे ही ट्रैक्टर पंजीण-थुराहण सड़क के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर रच्छेडा सड़क की ओर पलट गया। हादसे के दौरान दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और डंडों व लोहे की पोल की मदद से ट्रैक्टर को उठाकर दोनों को बाहर निकाला। हालांकि तब तक विनोद की जान जा चुकी थी, जबकि पंकज गंभीर रूप से घायल था। उसे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस थाना झंडूता की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group