लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Accident / जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क पर हादसा, कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Accident : एक ही परिवार के पांच लोग उस समय घायल हो गए जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़ककर पेड़ और चट्टान से टकरा गई। सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जोगिंद्रनगर

ढेलू लौट रहे परिवार की कार छतर के पास हुई हादसे का शिकार
धर्मपुर से दवाई लेकर ढेलू लौट रहे एक ही परिवार की कार वीरवार शाम को छतर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में सहयोग कर सभी को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पेड़-चट्टान से टकराकर कार रुकी, बड़ा हादसा टला
घटना के समय कार खाई में लुढ़कते हुए एक पेड़ और चट्टान से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार सवार सभी लोग सुबह किसी कार्यवश सरकाघाट गए थे और वापसी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी पधर देवराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

घायलों की पहचान और अस्पताल में भर्ती
घायलों की पहचान 60 वर्षीय जोगिंद्र सिंह (कार चालक), 58 वर्षीय बीना देवी (पत्नी), 27 वर्षीय कनिका (पुत्री), 23 वर्षीय आंचल (पुत्री जितेंद्र) और अभिलाषा (पत्नी जितेंद्र, निवासी समलोट) के रूप में हुई है। सभी को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया गया। थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]