HNN/नाहन
जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के युवा गायक अभिनव ठाकुर ने यूट्यूब पर संगीत के शो “ब्रेकआउट स्टार” पर के ग्रैंड फिनाले में टॉप-5 प्रतियोगियों में जगह बनाई है। अभिनव ने फिनाले में गजल सम्राट जगजीत सिंह की बेहतरीन गजल “होंठों से छू लो तुम” गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर जजों का दिल भी जीत लिया।
शो मुंबई के यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया चैनल में शूट किया गया, जिसमें बतौर जज संगीत निर्देशक व गायक अमित त्रिवेदी व गायिका आस्था रहे।हाल ही में अभिनव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर भी पूरे कर लिए हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रतीक है।
अभिनव के फैंस व मित्रों का मानना है कि वे न केवल एक प्रतिभाशाली गायक हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं।अभिनव संगीत के प्रति अपने जुनून से दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभिनव पिछले कुछ वर्षों से कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।