Featured News

दूसरी बार जहरीली शराब कांड के बाद सरकार पर लगे सवालिया निशान

जहरीली शराब पीने से 37 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कहीं गंभीर हालत में है। गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार करीब 50 से अधिक मोते बताई गई है मगर इसकी पुष्टि नहीं हुई है बिहार में दूसरी बार हुए जहरीले शराब कांड के बाद बिहार राज्य सूर्ख में आ गया है।

बिहार की नीतीश सरकार पर सवालिया निशान लगाने शुरू हो गए हैं। दुख की बात यह भी है कि इस जहरीली शराब कांड में 7 लोग अपनी आंखों की रोशनी भी गवा बैठे हैं। मरने वालों में एक महिला भी बताई गई है जहरीली शराब में 16 से अधिक गांव चपेट में आए बताए गए हैं जबकि सिवान और सारण में 40 की हालत गंभीर बनी है।

बता दे की जहरीली शराब मौत का पहला मामला सिवान में 14 अक्टूबर को हुआ था। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब कांड को लेकर हुई समीक्षा बैठक में जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं ।अब देखना यह होगा कि बिहार सरकार शराब कांड दूसरी बार हुए शराब के बाद किस तरीके से ऐसी स्थिति से निपटती है।

Share On Whatsapp