Featured News

HNN/बिलासपुर

पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री के द्वारा अधिकारियों पर दबाव डाले जाने से घुमारवीं में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

गर्ग ने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के पद पिछले तीन महीनों से खाली हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री की तानाशाही के कारण अधिकारी घुमारवीं में आने से कतरा रहे हैं।

गर्ग ने मंत्री से अपील की कि वे अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और अधिकारियों को काम करने का माहौल प्रदान करें। इससे विकास कार्यों में गति आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।

Share On Whatsapp