money-1-1.jpg

खिलाड़ियों को मिली डाइट मनी में बढ़ोतरी, कोचों को अभी भी मिलता है 160 रुपये दैनिक भत्ता

HNN/ऊना

प्रदेश सरकार एवं खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों को डाइट मनी बढ़ाकर बड़ी सौगात प्रदान की गई है, लेकिन जिन प्रशिक्षक गुरुओं के माध्यम खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा में निखार आना है, उनके लिए दैनिक भत्ते के नाम पर अभी भी 160 रुपये दैनिक भत्ते के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं।

खिलाड़ी शिष्य राज्य के भीतर खेलों में 240 से छलांग लगाकर 400 रुपये तक पहुंच गए हैं, जबकि राज्य के बाहर 500 रुपये प्रति खिलाड़ी डाइट मनी के रूप में लेंगे। इसके विपरीत राज्य से लेकर प्रदेश के बाहर आज भी प्रशिक्षकों को वही पुराना दैनिक भत्ता प्रदान किया जा रहा है।

आला अधिकारी अपने विभाग के प्रशिक्षकों को नियमित सरकारी कर्मचारी और नियमानुसार डेली अलाउंस मिलने का तर्क देकर बात को संपन्न कर रही हैं, लेकिन यहां सवाल यह भी है कि जब खिलाड़ियों की डाइट मनी की बढ़ोतरी की ही गई है, तो उनके साथ विभिन्न खेल आयोजनों में आवागमन करने वाले कोच के दैनिक भत्ते में बढ़ाेतरी होनी चाहिए थी, क्योंकि लंबे समय से यही दैनिक भत्ता केवल 160 रुपये पर अटका हुआ है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: