अटल टनल में बर्फबारी शुरू, छोटे वाहनों के लिए मार्ग बंद

रामपुर में खनेरी के पास एनएच-5 बाधित, यातायत को बहाल करने के लिए लगी मशीनें

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। मौसम में आज फिर बदलाव आने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें आज शुक्रवार सुबह से अटल टनल में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके कारण मनाली-लेह मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

हालांकि, फिलहाल फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही जारी है। इसके अलावा रोहतांग, गुलाबा, कोठी, मढ़ी आदि उनव्हे इलाकों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

रामपुर जिले में खनेरी के पास नेशनल हाईवे पांच बंद हो गया है। शुक्रवार सुबह से यातायात बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगीं हैं। हजारों लोग आवाजाही करने के लिए परेशानियां झेल रहे हैं। एनएच प्राधिकरण मशीन एनएच को बहाल करने में जुटी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: