barish-4.jpg

Himachal weather: प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ दिन और भी मौसम सताएगा। प्रदेश में बारिश के दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ़बारी भी हो रही है। हालाँकि बारिश बर्फ़बारी से लोगों ने गर्मी से काफी राहत ली है। इसके अलावा तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ऊपरी क्षेत्रों में तो लोगों ने गर्म कपडे डालने भी शुरू कर दिए है। तेज बारिश की वजह से किसानों बागवानों को काफी नुक्सान हुआ है।

इसके अलावा किसी के घरो में पानी घुसा है तो किसी की गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है जबकि कल से अगले 72 घंटे तक येलो अलर्ट दिया गया है। उधर, प्रदेश में 25 जून को नॉर्मल से 247 फीसदी अधिक बारिश हुई। 19 से 25 जून के बीच भी नॉर्मल से 102 प्रतिशत ज्यादा मेघ बरसे। अगले चार से पांच दिन भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: