चलती गाड़ी पर गिरी चट्टान बाल बाल बची सवारियों की जान

चालक ने अपनी सूझबूझ से पहले ही भाटली गिरते मलबे की स्थिति और फिर….

HNN Newsशिलाई

शिलाई एनएच पर गंगटोली के समीप हुआ हादसा
शिलाई। निर्माणाधीन पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर गंगटोली के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आपने बनाई तो यह रहा कि कार चालक व सवार समय रहते गाड़ी छोड़कर भाग निकले, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वैन (एचआर71जी-8804) शिलाई से पांवटा की ओर जा रही थी कि गंगटोली के समीप पहुंचते ही एनएच की कटिंग का मलबा गिरने लगा।

इसे देखते हुए चालक व एक अन्य सवार गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले। इसी बीच पहाड़ी से मलबे के साथ आई चट्टान से वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

लोगों का कहना है कि एनएच 707 में इस क्षेत्र में निर्माण कंपनी नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है। कंपनी व उसके ठेकेदारों की दादागिरी से लोगों की भूमि में बिना पूछे मलबा गिराया जा रहा है। प्रभावित लोग कंपनी प्रबंधन व प्रशासन के पास शिकायतें ले कर जाते हंै तो समस्या का समाधान नहीं होता।
शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची लेकिन वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।


Copy Short URL


WA

by

Tags: