जगराते में गया था युवक, घर लौटते समय पेश आया दर्दनाक हादसा
HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के स्वारघाट नेशनल हाईवे- 205 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर पुलाचड़ स्थान पर मनाली की ओर जा रही वोल्वो बस (HR38W9095) से बाइक (HP915109) जिसे विकास बंसल पुत्र महेंद्र बंसल निवासी गांव छम्ब भुजाण डाकघर स्वाहण तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर चला रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अचानक दोनों में हुई आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा नजदीक के नालागढ़ अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर घावों के ताव को न सहते हुए युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है युवक अपने रिश्तेदारी में हुए जागरण में गया हुआ था।
घर लौटते समय उसके साथ दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे की सुचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर औऱ वॉल्वो बस व क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी स्वारघाट देवानंद शर्मा ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group