लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय डिग्री कॉलेज कंडाघाट में पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की

Ankita | 12 मार्च 2023 at 2:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वास्थ्य मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की

HNN/ सोलन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने राजकीय डिग्री कॉलेज कंडाघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने पारितोषिक वितरण में पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जो विद्यार्थि इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए, वे अपनी कमियों को दूर कर अगले वर्ष पूरी लगन से मेहनत कर आगे आने की कोशिश करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रूचि के साथ पढ़ने से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशे से बच्चों को दूर रखने के लिए अध्यापक व अभिभावक बच्चों का खेल के प्रति मार्गदर्शन करें।

उन्होंने कहा कि नशे से बच्चों को दूर रखने के उद्देश्य से कॉलेज मे समय समय पर कैंपों का आयोजन भी होना चाहिए। डॉ. कर्नल शांडिल ने कहा कि सड़क रोजगार की जननी है। किसानों को फसल मंडी तक पहुंचाने का माध्यम सड़कें होती हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार गांव में सड़कों को सुदृढ़ किया जाएगा और सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा। डॉ. कर्नल शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है ताकि लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी अच्छीक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट की प्रधानाचार्य प्रो. इंदिरा दरोच ने वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी। इससे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन द्वारा कंडाघाट में डॉ धनीराम शांडिल का नागरिक अभिनंदन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]