government-under-debt.jpg

कर्जे के तले दबी सरकार, दिवालिया होने की कगार पर पहुँचाया प्रदेश- कौल सिंह

HNN/ मंडी

प्रदेश समन्वय कमेटी के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी दूर करने के नाम पर मात्र आश्वासन ही दिया है। कहा कि प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं जबकि भाजपा राज्य में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है।

कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश को दिवालिया की कगार पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जयराम सरकार का हारना निश्चित है और कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के 5 साल के कार्यकाल से हिमाचल की जनता निराश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे जनता उनको याद करें।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का चुनाव घोषणा पत्र देखें तो उसमें पाया जाएगा कि जो वायदे उन्होंने जनता के साथ किए हैं उसमें वह खरे नहीं उतरे हैं। प्रदेश सरकार कर्जे के तले दबी हुई है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कांग्रेस का सहयोग करें और प्रदेश में विकास की भागीदारी सुनिश्चित करें।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: