On the third day of Chaitra Navratri, so many thousands of devotees visited the mother in Trilokpur.

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन त्रिलोकपुर में इतने हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

HNN / नाहन

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन माता बाला सुंदरी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। दिन तक करीब 15000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और शाम तक श्रद्धालुओं की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई। नवरात्र के तीसरे दिन माता के दरबार मे लगभग 20 लाख 25 हजार 455 रूपये नकद राशि, 21 ग्राम सोना और 4348 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

गौरतलब है कि महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर उत्तरी भारत का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां पर जिला सहित साथ लगते हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं। मंदिर न्यास व जिला प्रशासन की तरफ से मेले को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं।

श्रद्धालुओं की हर सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वही , मेले में संदिग्ध एवं शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही वीडियोग्राफी भी की जा रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: