Long queues of devotees in the temple to have darshan of Bhalei Mata

भलेई माता के दर्शनों को मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें

HNN / चंबा

कोविड-19 महामारी के चलते 1 साल जहां नवरात्र के दौरान मंदिर बंद रहे, तो वही पिछले साल लोगों को नवरात्र के दौरान कोविड-19 नियमों के तहत मंदिरो में दर्शन करवाए गए। ऐसे में काफी श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार कोविड बंदिशों में ढील मिलने के बाद प्रदेश के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ देखी जा रही है।

चैत्र नवरात्रि के चलते बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु प्रदेश के शक्तिपीठों में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। जिला चंबा स्थित सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ भलेई माता मंदिर में श्रद्धालुओं की रौनक फिर लौट आई है। बता दें कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। वही पहले दिन मंदिर में चार हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और सुख समृद्धि की कामना की।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: