Another-fierce-fire-in-Hima.jpg

हिमाचल में फिर भीषण अग्निकांड, चपेट में आई सैकड़ों बीघा जमीन…

HNN/ नालागढ़

हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है। अब प्रदेश के जिला सोलन में एक बार फिर भीषण अग्निकांड हुआ है जहां सैकड़ों बीघा जमीन चपेट में आने से तबाह हो गई है। वही दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी अनुसार नालागढ़ के तहत मितियां पहाड़ी हल्के में अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दर्जनों बीघा जमीन को चपेट में ले लिया। आग को बढ़ता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काबू पाने में जुट गए परंतु लपटें इतनी तेज थी कि सफलता हाथ नहीं लगी।

जिसके बाद उसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत की और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना से ग्रामीणों को भारी नुक्सान हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो आगजनी की इस घटना से पशु चारा समेत लकड़िया जलकर राख हो गई है।


Copy Short URL


WA

Tags: