HNN/ कांगड़ा
कांगड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पंचायत दौलतपुर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली।मृतक की पहचान विनोद कुमार (60) उत्तर जगन्नाथ के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर में सुनार का कार्य करने वाले विनोद कुमार ने घर में फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब व्यक्ति को फंदे पर झूला हुआ देखा तो उन्होंने उसे नीचे उतारा परंतु तब तक व्यक्ति दम तोड़ चुका था। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।